बांकाः बाराहाट थाना क्षेत्र के मधुसुदनपुर स्थित इंडियन ऑयल कारपोरेशन के गैस बॉटलिंग प्लांट में सोमवार की देर शाम अचानक गैस रिसाव होने लगा. जिससे करीब एक घंटे तक वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. गैस रिसाव होने पर एक घंटे के अंदर प्लांट के अधिकारियों ने काबू पा लिया.
वहीं, स्थानीय लोगों ने गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. मौके पर पहुंची बाराहाट बौसी और रजौन थाना की पुलिस ने आक्रोशितों को समझा बुझा कर शांत कराया.
लोगों को सचेत रहने का हुआ ऐलान
इंडियन ऑयल कारपोरेशन के गैस बॉटलिंग प्लांट में गैस रिसाव की खबर आग की तरह फैल गई. जिससे वहां करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना गया. गैस बॉटलिंग प्लांट के अधिकारियों ने चेतावनी सायरन बजाया और माइक से लोगों को सचेत करते हुए वाहनों के इंजन बंद करने की सलाह दी. हालांकि मामूली रिसाव होने के कारण गैस रिसाव पर नियंत्रण पा लिया गया.
पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया
गैस रिसाव होने की जानकारी के बाद गैस बॉटलिंग प्लांट गेट पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंच गए और प्लांट के मुख्य द्वार पर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों का आरोप था कि आए दिन प्लांट में ऐसी घटना होती रहती है. जिससे ग्रामीणों की जान को खतरा है. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही बाराहाट के साथ रजौन क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराया.