बांका:बंगाल की खाड़ी के उठे चक्रवाती तूफान यासका व्यापक असर देखा जा रहा है. बुधवार को भी सुबह से ही तेज हवा के साथ काले बादल मंडराने के साथ-साथ रुक-रुककर बारिश होती रही. पिछले दो दिनों में जिले में 50 एमएम से अधिक बारिश हुई है. चक्रवाती तूफान को लेकर बांका जिला को येलो जोन में रखा गया है. हालांकि कहीं से किसी प्रकार के नुकसान की अभी सूचना नहीं है.
यह भी पढ़ें - बिहार: चक्रवाती तूफान यास का दिखने लगा असर, तेज हवा के साथ हो रही है बारिश
चक्रवाती तूफान यास का असर
सुबह से ही लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के चलते से लाेगाें काे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लाॅकडाउन में चार घंटे तक खुली बाजार में भी चक्रवाती तूफान यास का असर देखने को मिला. मौसम विभाग ने भी जिले काे अलर्ट जारी किया है. जिसमें बताया गया कि 27 से 29 मई तक इस तूफान का जिले में व्यापक असर दिखेगा. 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और साथ में मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात भी होगी.
कंट्रोल रूम 30 मई तक संचालित
चक्रवाती तूफान यास के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है. इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम तैयार कर 06424 223001, 3002, 3003 नंबर आम लोगों की सहायता के लिए जारी किया है. कंट्रोल रूम 30 मई तक संचालित रहेगा. डीएम सुहर्ष भगत ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश जारी किया है. खासकर स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि यास चक्रवात की वजह से बिजली व्यवस्था भंग होने की संभावना है.
अस्पतालों में जनरेटर की व्यवस्था
जिले के विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के मरीज भर्ती हैं और उन्हें उपचार की सख्त जरूरत है. ऐसे में बिजली बाधित न हो इसलिए सभी अस्पतालों के जनरेटर की व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आठ घंटे का बैकअप भी तैयार करने को कहा है. ताकि किसी भी प्रकार की कोरोना मरीजों को परेशानी न हो सके. इसको लेकर सभी अस्पताल प्रभारी और अस्पताल मैनेजर से संबंधित डिटेल भी मंगवाया गया है. यास चक्रवाती तूफान को लेकर स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है.
27 से 28 मई तक विशेष अलर्ट
कृषि विज्ञान केन्द्र के मौसम वैज्ञानिक जुबली साहु ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में यास चक्रवाती तूफान सक्रिय है. 27 से 28 मई तक विशेष अलर्ट किया गया है. खासकर 27 मई को भारी बारिश के साथ वज्रपात का अनुमान है. यास चक्रवाती तूफान की वजह से बांका जिले में पिछले दो दिनों में 50 एमएम से अधिक बारिश हो चुकी है. हालांकि बांका जिले को येलो जोन में रखा गया है. बारिश के साथ व्रजपात की संभावना बनी हुई है.
इसके मद्देनजर आम लोगों को अलर्ट रहने की चेतावनी दी गई है. वहीं वज्रपात सहित अन्य मौसम की सामयिक सूचना के लिए दामिनी, मेघदूत और मौसम ऐप का प्रयोग कर सकते हैं. यह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के द्वारा संयुक्त रूप से संचालित होता है.