बांका (कटोरिया):विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है. चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से 'स्वीप' कार्यक्रम चलाया जा रहा है. शनिवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय में डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी, बीडीओ कुमार सौरव और सीडीपीओ वंदना दास ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर स्वीप रथ को रवाना किया. इसी क्रम में डीपीआरओ सहित अन्य अधिकारियों ने हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ किया.
DPRO ने हरी झंडी दिखाकर 'स्वीप' रथ को किया रवाना
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होते ही सरकार और जिला प्रशासन की ओर से तैयारियों को तेज कर दिया गया है. जिसको लेकर सभी राजनितिक पार्टियां अपने-अपने स्तर से तैयारियां तेज कर दी है.
सेविकाओं ने बनायी 'स्वीप' रंगोली
बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में आंगनबाड़ी सेविकाओं ने 'स्वीप बांका" के तहत आकर्षक रंगोली बनाते हुए सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलित किया. इसी क्रम में 'शत-प्रतिशत मतदान-बांका की पहचान', 'वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है', 'लोकतंत्र में हिस्सेदारी, हम सब की है भागीदारी' संदेश और नारों को आम मतदाताओं तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया गया. इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका तरन्नुम आरा, सावित्री कुमारी, डाटा ऑपरेटर सुधांशु कुमार, राष्ट्रीय पोषण मिशन की प्रखंड समन्वयक आरती कुमारी, आंगनबाड़ी सेविका विद्या देवी, पार्वती कुमारी, जयश्री जया और अनीता ठाकुर मौजूद रहीं.
गांव-गांव घूमेगा 'स्वीप' रथ
डीपीआरओ रंजन कुमार चौधरी ने बताया कि 'स्वीप' रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना काल में वोट देने के लिए जागरूक किया जाएगा. बूथों पर इसको लेकर पूरा इंतजाम किया जा रहा है. जिससे कि वहां कोविड-19 वायरस का संक्रमण न हो. उन्होंने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं से अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में नियमित रूप से 'स्वीप' कार्यक्रम का संचालन करने का भी निर्देश दिया. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान के औसत में बढ़ोतरी हो सके.