बांका: जिले में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाया जाना है. ताकि कोरोना काल में लोगों को खाद्यान्न की कमी न हो. डीएम सुहर्ष भगत के निर्देश पर अमरपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ सरस्वती कुमारी ने प्रखंड के शिक्षकों के साथ बैठक कर कार्यों की जानकारी दी. इस बैठक में मुख्य रूप से नगर पंचायत के कार्यपालक अधिकारी नीलम श्वेता, खाद्य आपूर्ति अधिकारी कमल जायसवाल भी उपस्थित रहे. बीडीओ ने सभी शिक्षकों से कहा कि पचायतों में डोर-टू-डोर जाकर नए राशन कार्ड का वितरण किया जाना है.
बांका: कोरोना काल में लोगों को खाद्यान्न की नहीं होगी कमी, घर-घर बांटे जाएंगे नए राशन कार्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अमरपुर प्रखंड में 2 हजार 245 नए राशन कार्ड का वितरण करना है. इसको लेकर शिक्षकों के साथ अमरपुर प्रखंड सभागार में बीडीओ ने बैठक कर शिक्षकों को घर-घर जाकर नए राशन कार्ड के वितरण की जिम्मेदारी सौंपी.
2 हजार 245 नए राशन कार्ड का करना है वितरण
एमओ कमल जायसवाल ने बताया कि अमरपुर प्रखंड में कुल 2 हजार 245 नए राशन कार्ड का वितरण करना है. ऑपरेटर के जरिए कार्ड में सुधार करवा लिया गया है. एमओ ने शिक्षकों से कहा कि पंचायत में कार्ड वितरण करते समय कार्डधारी से प्रति कार्ड 2 रुपए लेना है. साथ ही कार्ड धारी का आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर दिए गए पंजी में अंकित करना है. ताकि भविष्य में सरकार की योजनाओं का लाभ कार्डधारी को शत प्रतिशत मिल सके. कार्यपालक अधिकारी नीलम श्वेता ने सभी शिक्षकों से लाभुकों को पूरी ईमानदारी बरतते हुए कार्ड वितरण करने की अपील की.
डोर टू डोर राशन कार्ड का वितरण करेंगे शिक्षक
बीडीओ सरस्वती कुमारी ने शिक्षकों को बताया कि कार्ड वितरण के बाद पंचायत प्रतिनिधियों से पंजी पर हस्ताक्षर करवा कर प्रतिदिन कार्यालय में जमा कराना है. ताकि सूची जिला कार्यालय में भेजी जा सके. कार्ड वितरण कार्यक्रम 25 जून से शुरू होना था, लेकिन कार्ड में कुछ गलतियां रहने की वजह से वितरण में देरी हो गई. शिक्षकों को इस बात का ख्याल रखना है कि डोर-टू-डोर वितरण में कोई कोताही न बरती जाए और कोई लाभुक कार्ड बनने के बाद भी वंचित न रह जाए.