बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका: डीएम और एसपी ने चुनाव को लेकर की संयुक्त ब्रीफिंग, सुरक्षा कर्मियों को दिए कई निर्देश

डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ ही बाहरी क्षेत्र से आए सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की. इस दौरान उन्होंने कई अहम निर्देश दिए.

banka
बांका

By

Published : Oct 27, 2020, 6:13 PM IST

बांका: जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम सुहर्ष भगत और एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों के साथ ही बाहरी क्षेत्र से आए सुरक्षा कर्मियों के साथ ब्रीफिंग की. उन्होंने पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के अधिकारियों और कर्मचारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से भयरहित माहौल में मतदान कराने का निर्देश दिया. उन्होंने मतदान कार्य में अनैतिक रूप से व्यवधान उत्पन्न करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्यवाई के आदेश दिए.

कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन
डीएम ने बताया कि कोविड-19 के लिए जारी गाईडलाइन का मतदान केंद्रों पर शत प्रतिशत अनुपालन कराना और मतदान के लिए सारी व्यवस्था सुनिश्चित कराना है. एक्स्ट्रा ईवीएम को ले जाना और मतदान केंद्र पर ईवीएम खराब होने की स्थिति में ईवीएम ठीक करना. ईवीएम खराब होने पर उसके किस पार्ट को अलग करके कैसे बदला जाएगा, ईवीएम के विभिन्न पार्ट को कैसे जोड़ा जाएगा, सीयू का बैटरी डिस्चार्ज हो गया तो बैटरी कैसे रिप्लेस किया जाएगा. सभी के संबंध में बारीकी से जानकारी दी गई.

चुनाव में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने सभी पोलिंग पार्टियों, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों, पुलिस और सुरक्षा बलों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को भय रहित माहौल में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना सभी का दायित्व है. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने पुलिस, सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों और उड़नदस्ता टीमों को निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होने तक गंभीरता से अपने-अपने क्षेत्रों में रात में और अधिक गश्त करने के निर्देश दिए. मतदान केंद्र के अंदर किसी भी कीमत पर मतदाता मोबाइल लेकर नहीं जा सकेंगे. इसका पालन कराने का निर्देश अधिकारियों और अर्धसैनिक बलों को दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details