बांका: बेलहर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ जवानों ने 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाकर लोगों के बीच स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर जागरूकता
बांका: बेलहर प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान सीआरपीएफ जवानों ने 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ लगाकर लोगों के बीच स्वस्थ रहने का संदेश दिया.
फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर जागरूकता
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा भारत के हर व्यक्ति को स्वस्थ रहने के लिए फिट इंडिया कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रखंड के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बेलहर कैंप के जवानों ने सहायक कमांडेंट पशुपति नाथ तिवारी के नेतृत्व में प्रखंड परिसर से साहबगंज बाजार होते हुए पुनः कैंप तक लगभग 5 किलोमीटर की दौड़ पूरी की गई. इसके साथ ही प्रधानमंत्री के इस फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर लोगों में जागरूकता फैलाई.
लोगों का स्वस्थ रहना जरूरी
बताया गया कि भारत को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को स्वस्थ रहना आवश्यक है. इसके लिए अधिक से अधिक शारीरिक कार्य करना जरूरी है. रोजमर्रा के जीवन में शारीरिक गतिविधि के साथ-साथ खेल को भी प्रोत्साहित किया गया. सीआरपीएफ के द्वारा भारत सरकार के फिट इंडिया कार्यक्रम के आयोजन पर सहायक कमांडेंट पशुपति नाथ तिवारी ने बताया कि सीआरपीएफ के द्वारा समय-समय पर लोगों को सरकार के जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी जाती है और इसके लिए आम जनता को प्रेरित किया जाता है.