बांका:बिहार के बांकामें मर्डर हुआ है. हत्या गैंगबाजी में हुई है. चौंकाने वाली बात यह है कि हमलावरों ने पहले नशा किया. नशे में धुत अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक के सीने में दो गोली मारकर हत्या कर (Youth murdered in Banka) दी. घटना अमरपुर थानाक्षेत्र के कुशमाहा गांव के सिमौता बहियार की है. मृतक की पहचान शाहकुंड थानाक्षेत्र के रसुल्ला गांव निवासी मोहम्मद राजा के रूप में हुई. पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Banka News: सीएसपी संचालक की हत्या, लूट का विरोध करने पर सीने में दाग दी गोली
शव को मुख्य सड़क पर रखकर किया जाम :गोलीबारी की घटना से कुशमाहा गांव में अफरातफरी मच गई. आक्रोशित ग्रामीण व परिजनों ने शव को किरणपुर चौंक पर रखकर अमरपुर-शाहकुंड मुख्य मार्ग को तीन घंटे जाम कर दिया. शाहकुंड पुलिस ने जाम कर रहे लोगों बताया कि जामस्थल शाहकुंड थानाक्षेत्र में है, जबकि हत्या अमरपुर थानाक्षेत्र में हुई है. इतना सुनते ही चिरैया गांव में शव को रखकर जाम कर दिया. जाम के कारण मुख्य सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गयी.
पुलिस सीसीटीवी को खंगाले:थानाध्यक्ष विनोद कुमार आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीण अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. मौके पर मृतक के पिता मो.हलीमउद्दीन और ग्रामीणों ने कहा कि अगर पुलिस घटनास्थल पास दुकान के दुकानदार को हिरासत में लेकर पूछताछ करे तो सभी हमलावर की पहचान हो जायेगी. कुशमाहा गांव के मंदिर परिसर के समीप स्थित मकान में लगी सीसीटीवी कैमरे को खंगालेगी तो हत्या की रहस्यों का पर्दाफाश हो जायेगी.
पुलिस पर भड़के ग्रामीण: मृतक के परिजन और सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे. दिनदहाड़े एक युवक की हुई हत्या की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार, दारोगा पवन कुमार सशस्त्र पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस को देखते ही ग्रामीण भड़क गये. घटनास्थल पर मौजूद मृतक की पत्नी ऐना बेगम उर्फ बेली खातून ने बताया कि रविवार की सुबह दो व्यक्ति उनके पति को घर से बुलाकर ले गया था. थोड़ी देर के बाद उन्हें फोन के द्वारा पति की मौत का सूचना मिली.
"हत्या में शामिल अपराधियों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा. जल्द ही सभी हमलावर सलाखों के पीछे होंगे. पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन पर करीब तीन घंटे जाम हटाया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया."- सुबोध कुमार राव और, सर्किल इंस्पेक्टर