बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Banka liquor Smuggling : ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे छुपाकर की जा रही थी शराब की तस्करी, तस्कर समेत दो गिरफ्तार

बांका में उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है. ट्रक में सीमेंट की बोरियों में छुपाकर शराब की तस्करी करने के मामले में विदेशी शराब समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

बांका में शराब की तस्करी
बांका में शराब की तस्करी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 30, 2023, 7:40 PM IST

बांका: बिहार के बांका में उत्पाद विभाग की टीम ने सोमवार को भलजोर चेकपोस्ट पोस्ट पर दुमका की तरफ से आ रहे छह चक्का ट्रक में सीमेंट की बोरियों के नीचे छुपाकर शराब की 286 पेटियों को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने तस्कर और चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है.

बांका में सीमेंट की बोरी में छुपाकर शराब की तस्करी: गिरफ्तार चालक टोनी पासवान पिता- रास्ता राम ग्राम- किरही, थाना- काराकाट गोरारी, जिला रोहतास के रहने वाले के रूप में पहचान हुई है. शराब बंगाल के दुर्गापुर से बिहार के मुजफ्फरपुर ले जाया जा रहा था. तभी उत्पाद विभाग की टीम ने शराब समेत तस्कर को धर दबोचा.

बरामद शराब की कीमत 25 लाख रुपये:बरामद शराब में कई महंगे ब्रांड की शराब है. पेटियों से कुल 6624 बोतल शराब बरामद हुई है, जिसकी कीमत 25 लाख के करीब बताई जा रही है. एक तरफ पूरे बिहार में शराबबंदी है. वहीं दूसरी ओर तस्कर किसी ना किसी तरह शराब की तस्करी करने में लगे हैं और इसके लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं.

तस्कर और ट्रक ड्राइवर अरेस्ट:गिरफ्तार चालक ने बताया कि"शराब दुर्गापुर से लेकर मुजफ्फरपुर जा रहा था. जब्त ट्रक BR02GA2266 का वाहन स्वामी - मो. इलाज अहमद पिता- मो. उस्मान, ग्राम- बथुआ बुजुर्ग, वार्ड सं 7, थाना- समस्तीपुर, जिला- समस्तीपुर है, जिसके विरूद्ध भी अनुसंधानोपरांत कार्रवाई की जा रही है."

स्पाई निभा रहा था अहम रोल: छापामार दल का नेतृत्व अवर निरीक्षक मद्य निषेध दीपक महतो ने किया. वहीं सूत्रों के मुताबिक ट्रक को स्पाई के माध्यम से पास कराया जा रहा था. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम की नजरों से तस्कर बच नहीं सके.

दीपावली और छठ में चलाया जा रहा विशेष अभियान:वहीं उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि "हमारी उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा किसी भी शराब तस्कर एवं शराबी को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जायेगा. खासकर दीपावली और छठ पर्व को लेकर उत्पाद विभाग की टीम हर रोज विशेष छापेमारी अभियान चला रही है."

पढ़ें- Bihar Hooch Tragedy : बेतिया में दो लोगों की मौत, परिवार वाले बोले- शराब ने ली जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details