बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांका के साप्ताहिक बाजारों में नहीं हो रहा कोरोना नियमों का पालन

बांका के साप्ताहिक हाटों में कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है. जिला प्रशासन की ओर से लोगों को मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी लोग हाटों में बिना मास्क के घूम रहे हैं.

बांका
बांका

By

Published : Apr 10, 2021, 11:37 AM IST

बांका: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासनिक टीम लोगों से मास्क लगाने और शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए लगातार जागरुकता अभियान चला रही है. लेकिन इसके बाद भी लोग हाट और बाजारों में बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे हैं. जिले भर में लगने वाले साप्ताहिक हाटों में किसी नियम का पालन नहीं हो रहा है.

इसे भी पढ़े:श्रीबांकेबिहारी मंदिर में उड़ी कोविड नियमों की धज्जियां

हाटों में नहीं हो रहा कोरोना नियम का पालन

जिले के चांदन, कटोरिया रजौन, करझोसा, मंगरा, अमरपुर, बाराहाट सहित अन्य जगहों पर लगने वाले साप्ताहिक हाटों में कोरोना गाइडलाइन्स का पालन नहीं हो रहा है. सप्ताह में दो दिन लगने वाला हाट काफी भीड़ के साथ लगता है. लोग हाट में न ही मास्क लगाकर आ रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के फैलने का खतरा काफी बढ़ जाता है.

इसे भी पढ़े:आश्रम चौकः कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के पुलिस ने काटे चालान

आदेश मिलने के बाद लिया जाएगा निर्णय

अंचलाधिकारी प्रशांत शांडिल्य ने बताया था कि हाटों को बंद करने के लिए अनुमंडल अधिकारी से आदेश लिया जाएगा. लेकिन शुक्रवार को भी हाट काफी भीड़ के साथ दिखाई दिया. इस संबंध में बीडीओ दुर्गाशंकर ने बताया कि हाटों में लगने वाली भीड़ निश्चित रूप से खतरनाक है. इसके लिए जिलाधिकारी और अनुमंडलाधिकारी से आदेश प्राप्त होने के बाद ही कुछ किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details