बांका:बिहार के बांका में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (Nitish Samadhaan Yatra) होने वाली है. जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. सीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा के तहत कल यानी 6 फरवरी को जिले के मनियां और करझौंसा आ रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर रविवार यानी 5 फरवरी को डीएम और एसपी ने सभी तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने मनियां गांव में बनाए गए पोखर का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें-Nitish Samadhan Yatra : आज किशनगंज में नीतीश कुमार की समाधान यात्रा, ये है CM के कार्यक्रम का शेड्यूल
बांका में सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा :मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी ने सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को लेकरकार्यक्रम को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी में मौजूद स्वर्णकारों एवं जीविका दीदियों से मछली के निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान जीविका दीदियों द्वारा सर्वप्रथम बात मानो हे भैया, गांजा, दारू छोड़ो हे भैया एवं जिला एसजीएलवाई योजना चलाबो गरीबी मिटाबो गीत से डीएम का स्वागत किया गया.
डीएम ने प्रदर्शनी का लिया जायजा :इस दौरान गांव में पानी, साफ-सफाई, पोखर, सड़क, नाला, सरकारी भवन सभी मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया गया. सामुदायिक भवन, प्राथमिक विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया गया. एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. साथ ही सीएम की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी सीएम के सुरक्षा अधिकारियों को दी गई. बताया जा रहा है कि सुरक्षा के मद्देनजर मीडिया, पुलिस व प्रशासन की गाड़ियां गांव से पहले नदी में बने पुल के नीचे पार्किंग स्थल पर रोक दी जाएगी.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम :सुरक्षा को लेकर सीएम के रूट में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. मनियां गांव से करझौंसा एवं बांका तक चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. इस मौके पर एसडीएम डॉ प्रीति कुमारी, डीडीसी कौशलेंद्र कुमार, डीपीआरओ अशोक झा, एसडीपीओ बेलहर प्रेमचंद्र सिंह, बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ आरती भूषण, प्रशिक्षु बीडीओ पूजा कुमारी, थानाध्यक्ष नीरज तिवारी आदि मौजूद थे.
चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर :मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के अनुसार पटना से 10,15 बजे चलकर हेलीकॉप्टर से 11,15 मनिया गांव आएंगे. वहां के कार्यक्रम के बाद करझौंसा, तसर केंद्र, कृषि केंद्र के बाद बांका चन्द्रशेखर भवन फिर निरीक्षण भवन और फिर समाहरणालय जाकर कॉलेज से हेलीकॉप्टर द्वारा 5 बजे पटना वापस हो जाएंगे. गौरतलब है कि बिहार के कटिहार में समाधान यात्रा के दौरान भारी बवाल (Uproar during Samadhan Yatra in Katihar) हो गया था.
कटिहार में समाधान यात्रा के दौरा बवाल :कटिहार मेंलोगों ने सीएम से नहीं मिलने के देने के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पोस्टर जलाया और जमकर नारेबाजी की थी. यहां लोगों ने सीएम से नहीं मिलने देने का आरोप भी लगाया था. इस कारण आक्रोश लोगों ने सीएम और डिप्टी सीएम की फोटो लगी पोस्टर को जला कर विरोध में जमकर नारेबाजी की थी. इसी को लेकर बांका में समाधान यात्रा के दौरान जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी बंदोबस्त की है.