बांका: जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत भागलपुर-मंदारहिल रेलखंड पर संझा और बेला स्टेशन के बीच ट्रेन से कटकर एक लड़के की मौत हो गई है. युवक के मौत की खबर आस-पास के गांव में आग की तरह फैल गई. जिसे देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुट गई. मृतक की पहचान कठरंग गांव निवासी बालेश्वर शर्मा के 15 वर्षीय पुत्र ज्योतिष शर्मा के रूप में हुई है. मृत लड़का मंदबुद्धि का था और शारीरिक परेशानियों से भी जूझ रहा था.
इसे भी पढ़े: बिहार में कोरोना का सबसे भयानक रूप, 24 घंटे में रिकॉर्ड 85 लोगों की गई जान
ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत
धौनी रेलवे स्टेशन प्रबंधकनवीन कुमार ने बताया की मंगलवार को भागलपुर से दुमका जा रही पैसेंजर ट्रेन को देखकर एक लड़का अचानक आकर ट्रेन के पटरी पर लेट गया. इस कारण लड़के की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. युवक के ट्रेन से कटकर मौत हो जाने की सूचना भागलपुर-दुमका पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट को दी गई. इसके बाद घटना की जानकारी जीआरपी, भागलपुर रेल थाना एवं स्थानीय लोकल थाना को दी गई. इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने शव को पटरी से उठाकर दाह संस्कार कर दिया.
इसे भी पढ़े:RJD विधायक ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दिए 1 करोड़ 35 लाख
मानसिक रूप से विक्षिप्त था लड़का
ग्रामीणों ने बताया कि लड़का दिल्ली में काम करता था. हाल ही में घर लौटा था. काम करने के दौरान ही विद्युत स्पर्शाघात से जख्मी हो गया था. ज्योतिष का घर आने पर इलाज चल रहा था. तबसे वह मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गया था. मृतक दो भाई में छोटा था. इस घटना से परिजनों में मातम पसरा हुआ है. वहीं पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि लड़के ने आत्महत्या कर ली है या ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई है. फिलहाल मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है.