बांका:लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhat Puja) के चौथे दिन व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा का समापन किया. छठ व्रति महिलाओं ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर भक्ति और श्रद्धा के साथ यह पर्व मनाया. छठ महापर्व पर महिलाएं संतान, समृद्धि सुख के लिए प्रत्यक्ष देवता भगवान सूर्य की उपासना करती हैं. यह महापर्व नहाए-खाए के साथ शुरू हुआ था. वहीं आज के दिन उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर समाप्त हुआ.
यह भी पढ़ें -बेतिया में छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को दिया गया अर्घ्य, घाटों पर दिखा भव्य गंगा आरती का नजारा
यह पर्व बांका, बौसी, बेलहर, कटोरिया, चांदन, रजौन अमरपुर सहित अन्य ग्रामीण इलाकों में भी कई छठ घाट पर मनाया जाता है. कुछ खतरनाक घाटों पर स्वयंसेवी संस्थाओं और कुछ जगहों पर सामाजिक संस्थाओं ने घाट पर सारी व्यवस्था किया. वहीं, कुछ जगहों पर बड़े-बड़े तोरण द्वार, विशाल पंडाल और भगवान भाष्कर की मूर्ति को भी लगाया गया था. अंतिम दिन बौसी के मंदार, बांका के चांदन नदी घाट और चांदन प्रखंड के कलुआ घाट पर सबसे अधिक भीड़ होती है. जिसके साथ किसी भी प्रकार की घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद रहती है.