बांका: बिहार के बांका जिले में शनिवार की सुबह सड़क दुर्घटना बाइक चला रहे युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसकी बाइक बबूल के पेड़ से टकरा गयी. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया है. हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजनों में चीख पुकार मच गयी.
इसे भी पढ़ेंः Accident in Banka: तेज रफ्तार का कहर, कार और बस की सीधी टक्कर में कार चालक की मौत
कैसे हुई दुर्घटनाः इंग्लिश मोड़ शंभूगंज पक्की सड़क के भरको बाजा मोड़ स्थित कुमरसरिया पुल के आगे हादसा हुआ. बताया जाता है कि एक युवक काफी तेज रफ्तार युवक से आ रहा था. अचानक बाजामोड़ के कुमरसरिया पुल के समीप बाइक असंतुलित होकर डाड़ पर स्थित बबूल के पेड़ से जा टकरायी. हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
"शंभूगंज के कुमरसरिया पुल के आगे एक्सीडेंट होने की सूचना मिली थी. हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. उसकी बाइक बबूल पेड़ से टकरा गयी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक युवक के परिजन के द्वारा आवेदन देने के बाद समुचित कार्यवाही की जाएगी."- थानाध्यक्ष, शंभुगंज
बाइक से जा रहा था घरः स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक बाराहाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के प्रमोद चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र सारस्वत कुमार था. शनिवार की सुबह शंभूगंज की तरफ से अपनी मोटर साइकिल से घर मिर्जापुर जा रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया. एक्सीडेंट के बाद घटनास्थल पर आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया.