बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त, 2 दिनों में वसूला एक लाख का जुर्माना

बांका पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही है. बिना मास्क और बेवजह घूमने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल रही है. पुलिस ने पिछले दो दिनों में एक लाख से अधिक का जुर्माना वसूला है.

etv bharat
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त.

By

Published : Jul 17, 2020, 7:25 PM IST

बांका: लॉकडाउन के दौरान पुलिस सभी चौक-चौराहों पर मुस्तैदी के साथ नजर आ रही है. पुलिस ने इस दौरान वाहनों की जांच भी बढ़ा दी है. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे बिहार में लॉकडाउन लागू है. ऐसे में बांका जिले की पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रही है.

बेवजह सड़कों पर निकलने वाले लोगों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ रहा है. पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान पिछले दो दिनों में एक लाख से अधिक जुर्माना वसूल किया है.

लापरवाह लोगों पर सख्ती बरत रही है पुलिस
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस हर सड़क हर चौराहे पर मुस्तैदी के साथ नजर आ रही है. लोगों को लॉकडाउन के नियम समझा रही है. लापरवाही करने वालों के साथ पुलिस कड़ाई से भी पेश आ रही है. पुलिस ने इस दौरान वाहनों की जांच भी बढ़ा दी है. मास्क नहीं पहनने वालों से 50 रुपए जुर्माना वसूल किया जा रहा है. साथ ही पुलिस मास्क भी दे रही है.

लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त.

एसपी ने बताया कि प्रावधानों के तहत वाहन सवारों पर कार्रवाई की जा रही है. बाइक पर एक लोग से अधिक सफर नहीं कर सकते हैं. जिले की सीमा में प्रवेश करने के लिए अन्य जिले के लोगों के लिए पास जरूरी है.

देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान भी 40 लाख से अधिक की हुई थी वसूली
एसपी अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि इससे पहले भी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान 40 लाख से अधिक की वसूली हुई थी. 3 हजार से अधिक वाहनों को जप्त किया गया था. 30 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी और चार लोगों को गिरफ्तार भी भी हुई थी. एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि कोरोना एक संक्रामक बीमारी है. इसलिए बेवजह घर से बाहर नहीं निकले. घर से बाहर निकलने से पहले मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details