बांका (चांदन): लॉकडाउन की सीमा 25 मई तक बढ़ाए जाने के बाद प्रशासनिक स्तर पर भी इसको पालन कराने के लेकर पुलिस और अधिकारीसख्त हैं. बीडीओ दुर्गाशंकर और थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार ने झारखंड सीमा दर्दमारा, बियाही मोड़, सिलजोरी मोड़, पांडेडीह, चांदन बाजार, भैरोगंज और सुईया इलाके में दौरा कर लोगों को नियम पालन करने की नसीहत दी.
प्रशासन ने नियम की अवहेलना करने वाले लोगों को हिदायत भी दी और बेवजह बाजारों और गलियों में घूम रहे लोगों से उठक बैठक कराया. साथ ही दुकानदारों को समय पर दुकान खोलने और बंद करने, खुद मास्क लगाने और दुकान के आगे ग्राहकों को पंक्ति में खड़ा कर और मास्क लगे ग्राहक को ही सामान देने की बात कही. इसका पालन नहीं करने पर दुकानों को सील करने की चेतावनी भी दिया.