बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बांकाः बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे सख्श से 4 लाख 40 हजार रुपए की लूट

अमरपुर थाना क्षेत्र में बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे व्यक्ति से 4 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए गए. पुलिस प्राथमिकी दर्जकर छानबीन में जुट गई है.

बांका
बांका

By

Published : Jul 14, 2020, 6:45 AM IST

बांका(अमरपुर): जिले में लूट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामले में बाइक सवार बदमाशों बैंक से पैसे निकालकर घर जा रहे एक व्यक्ति से 4 लाख 40 हजार रुपए लूट लिए. घटना अमरपुर थाने क्षेत्र की है.

थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव निवासी चंदन कुमार चौधरी अमरपुर बाजार स्थित एसबीआई की शाखा से 4 लाख 40 हजार रुपए निकाल कर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी क्रम में ऑटो स्टैंड के पास सड़क जर्जर होने के कारण बाइक धीरे करते ही पीछे से आ रहे बाइक सवार बदमाश आगे होकर पैसे का बैग झपटकर फरार हो गया.

4 लाख 40 हजार की लूट
पीड़ित चंदन कुमार चौधरी ने बताया कि उसका छोटा भाई पवन कुमार चौधरी रानीकित्ता गांव में ग्राहक सेवा केंद्र चलाया है. उसने 4 लाख रुपए का चैक दिया था और मैं अपने खाते से 40 हजार रुपए निकालकर घर लौट रहा था. तभी रास्ते में हमसे बैग छिन लिया गया.

जांच में जुटी पुलिस
थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि आवेदक प्राप्त हुआ है. सभी जगहों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बदमाश जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details