बांका(चांदन):जिले के चांदन प्रखंड के कोरिया गांव के एक निजी बगीचे में लगाये गये आम के 35 पेड़ को काट कर बर्बाद कर दिया गया. पीड़ित झारखंडी यादव ने बताया कि उसकी ओर से निजी खरीदी गई जमीन पर बगीचा तैयार कर उसमें पेड़ लगाया गया था. जिसे गांव के ही कुछ लोगों की ओर से काट दिया गया.
बांका: जमीन विवाद में 35 हरे पेड़ों की हुई कटाई, पीड़ित ने की कार्रवाई की मांग
बांका के चांदन थाना अंतर्गत कोरिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर बगीचे में लगे 35 आम के हरे पेड़ को काट दिया गया. जिसकी वजह से एक लाख का नुकसान हो गया है. इस मामले में पीड़ित ने कार्रवाई की मांग की है.
कार्रवाई करने की मांग
बताया जा रहा है कि दशरथ यादव, भूदेव यादव, सोना यादव, सहदेव यादव, और ननकू यादव ने मिलकर सभी 35 पेड़ को काटकर बर्बाद कर दिया. उन लोगों की ओर से पहले में भी इस जमीन पर दावा किया जाता था और पेड़ लगाने पर काट की धमकी दी गई थी. उन लोगों के पेड़ काटने से करीब एक लाख की क्षति हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
बगीचे का निरीक्षण
थानाध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हो चुका है और बगीचे का निरीक्षण भी कर लिया गया है. दोनों पक्ष जमीन को अपना बता रहा है. इसलिए अंचलाधिकारी से इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के बाद और पेड़ लगाने वाले की जानकारी ग्रामीणों से मिलने की जानकारी प्राप्त की जा रही है. फिर प्रार्थी दर्ज करते हुए समुचित कार्रवाई की जाएगी.