अरवलः भारी बारिश के बाद जिले में पुनपुन और सोन नदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है. इसके बाद उत्पन्न स्थिति पर जिले के प्रभारी मंत्री विनोद कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक की है. मंत्री विनोद सिंह के मुताबिक इंद्रपुरी बराज से दो लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के कारण दोनों नदियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है. जिला प्रशासन की तरफ से प्रभावित इलाकों में राहत कार्य चलाए जा रहे हैं.
प्रभारी मंत्री विनोद सिंह बैठक के बाद प्रभारी मंत्री विनोद सिंह ने कहा कि पुनपुन और सोन नदी में जलस्तर की वृद्धि से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. मंत्री ने मुताबिक जिले के 3 प्रखंड में बाढ़ की स्थिति बन गई है. करपी, कुर्था और सोनभद्र बंसी प्रखंड बाढ़ से प्रभावित है. उन्होंने बताया कि सोनभद्र बंसी प्रखंड में सरकार की तरफ से राहत कार्य चलाए जा रहे हैं.
जिला के अधिकारियों संग बैठक करते मंत्री विनोद सिंह सोनभद्र बंसी प्रखंड में बाढ़ की स्थिति भयावह
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जिले में लगभग 25 हजार लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. हालात से निपटने के लिए जिला प्रशासन की तरफ से 3 जगहों पर राहत कैंप चलाए जा रहे हैं. कैंप में खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. मंत्री ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि स्थिति सामान्य होने तक राहत कैंप चलाया जाए. उन्होंने बताया कि सोनभद्र बंशी प्रखंड में बाढ़ की स्थिति काफी भयावह है. इस प्रखंड के 8 पंचायत बाढ़ की चपेट में है, इसका जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम नाव की मदद से राहत कार्य चला रही है.
अरवल में बाढ़ की स्थिति पर जानकारी देते प्रभारी मंत्री बाढ़ पीड़ितों के खाते में पहुंचेगी सहायता राशि
पत्रकारों को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिला प्रशासन बड़े पैमाने पर राहत कार्य चला रही है. समीक्षा के बाद सरकार की तरफ से बाढ़ पीड़ितों के बैंक खातों में सहायता राशि भेजी जायेगी. बैठक में जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत जिले के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने शिरकत की. बैठक के बाद विनोद सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया.