बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरवल: मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन

अरवल में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को मतदान करना चाहिए.

arwal
मैराथन दौड़ का आयोजन

By

Published : Oct 25, 2020, 7:37 PM IST

अरवल:विधानसभा चुनाव में सभी लोग सहभागी बनें, इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. डीएम रविशंकर चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ का शुभारंभ किया.

मतदान करने की अपील
मैराथन दौड़ में शामिल लोग उमैराबाद से चलकर भगत सिंह चौक होते हुए इंदौर स्टेडियम तक पहुंचे. इस दौड़ में स्कूली छात्र-छात्राएं के साथ-साथ बुद्धिजीवी वर्ग के लोग शामिल थे. इंदौर स्टेडियम में डीएम ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को मतदान करना चाहिए.

क्या कहते हैं डीएम?
डीएम ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर कोई भी कसर नहीं छोड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि मतदान का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में सभी लोग शामिल हों. सब काम छोड़कर 28 अक्टूबर को पहले वोट दें. इसके बाद ही दूसरा काम करें.

लोगों को करें प्रेरित
डीएम ने कहा कि आप लोग यहां से जाने के बाद आस-पास के लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे. मौके पर एसपी राजीव रंजन, एडीएम ज्योति कुमार, डीडीसी राजेश कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सरस्वती कुमारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details