अरवल: बिहार के अरवलजिले में (Loot in Bihar) अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है. मिली खबर के मुताबिक नगर थाना क्षेत्र के प्रसादी इंग्लिश बाजार में सोनाक्षी ज्वेलरी दुकान (Loot In Jewellary shop From Arwal) के मालिक से छिनतई की गई है. ज्वेलरी दुकान के मालिक से बाइक सवार अपराधियों ने दुकान से घर जाते समय 10 लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इसके साथ ही लोगों में डर का माहौल बनाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग भी की.
ये भी पढ़ें-दिन के उजाले में चोरों ने उड़ाए लाखों के गहने और 10 लाख कैश, 5 महीने में 20 घटनाओं से मचा हड़कंप
कैसे हुई घटना:स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी दीपक कुमार सोनी ने कहा कि पिछले शनिवार की रात को दुकान बंद करने के बाद अपने दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे. स्वर्ण कारोबारी ने कहा 6 अपराधी दुकान के इर्द-गिर्द काफी देर से रेकी कर रहे थे. जैसे ही वे अपने दुकान से घर के लिए निकल रहे थे. उसी समय बाइक पर सवार होकर चार लुटेरे दूकान के पास पहुंच गए. उन्होंने बताया कि अपराधी हमारे बैग को छीनने लगे और जब हमने उनका विरोध किया तो उनलोगों ने ताबड़तोड़ चार राउंड (firing four rounds In Arwal) फायरिंग की. उसके बाद अपराधियों ने जान से मारने की धमकी दी. गनीमत ये रही कि किसी को भी कोई भी नुकसान नहीं हुआ.
इस घटना के बाद एक और मोटरसाईकिल पर सवार दो लुटेरे पहुंचे. मेरा बैग जबरदस्ती छीना और फरार हो गए. उस बैग में सोने के गहनों की बिक्री एवं गहने बनाने के आर्डर के लिए मिले दो लाख रुपये नगद थे. इसके अलावे कुल आठ लाख( loot Of Ornaments From Arwal) के आभूषण भी रखे हुए थे.