अरवल: जदयू (JDU) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) के स्वागत के लिए जुटे कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जमकर लात घूंसे चले. घटना अरवल जिला के कुर्था प्रखंड मुख्यालय के गेट पर हुई.
यह भी पढ़ें-'अलाउद्दीन खिलजी हैं तेजस्वी', मांझी की पार्टी बोली- मीसा और तेज प्रताप के बाद लालू की बारी
उपेंद्र कुशवाहा के स्वागत के लिए यहां दर्जनों की संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे. कुशवाहा का काफिला जैसे ही प्रखंड मुख्यालय के गेट से निकलने को हुआ दो कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. दोनों ने पहले एक-दूसरे से धक्का-मुक्की की फिर खींचतान हुई और लात घूंसे चले. इस दौरान मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने बीच बचाव किया. दोनों को खींचकर एक-दूसरे से अलग करने की कोशिश की गई. काफी मशक्कत के बाद झगड़ा शांत हुआ. इस दौरान काफिले में चल रही कारों के ड्राइवर हॉर्न बजाते रहे.
कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार विवाद की वजह जदयू की जिला अध्यक्ष मंजू कुशवाहा द्वारा की गई अभद्रता थी. आरोप है कि मंजू कुशवाहा द्वारा बीते दिनों किसी कार्यक्रम के दौरान अभद्रता की गई थी, जिसको लेकर समर्थक उनके प्रति नाराजगी प्रकट कर रहे थे. इसके चलते जदयू समर्थक आपस में भिड़ गए. उपेंद्र कुशवाहा के सामने जदयू कार्यकर्ता एक-दूसरे का गिरेबान पकड़कर काफी देर तक लड़ते रहे. बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा अमर शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने कुर्था प्रखंड मुख्यालय आए थे.
यह भी पढ़ें-नहीं...नहीं मंत्री जी, मुंगेर में नहीं, जमुई में है मंजोष गांव