अरवल: एक ओर कोरोना वायरस ने देश में कहर बरपा रखा है. वहीं, दूसरी ओर पीएम मोदी देश को एकजुट करने में जुटे हैं. रविवार को पीएम के अपील पर लोगों ने अपने घरों में रात 9 बजे दीप और लाईट जलाया. अरवल के डीएम रवि शंकर चौधरी भी पीएम की इस मुहिम में साथ दिखे.
अरवल: DM रवि शंकर चौधरी ने जलाया दीप, कोरोना से लड़ने में दिखाई एकजुटता
रविवार को कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अरवल में भी लोगों ने रात 9 बजे दीया जलाया. इस मौके पर डीएम रवि शंकर चौधरी ने भी अपनी भागीदारी निभाई.
रात 9 बजते ही अरवल जिला पदाधिकारी रवि शंकर चौधरी ने अपने आवास पर दीपक जलाकर लोगों को कोरोना के खिलाफ लड़ी जाएगी जा रही लड़ाई में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया एक आवाहन लोगों ने काफी सजगता के साथ लिया है. बता दें कि डीएम के साथ-साथ पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने अपने आवास पर पूरे परिवार सहित दीपक जलाया. वहीं, इनके साथ-साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी किरण सिंह ने भी अपने आवास पर दीपक जलाकर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को भगाने के लिए सरकार का साथ देने की अपील लोगों से की.
बिहार में 32 कोरोना पॉजिटिव
प्रधानमंत्री के आवाहन पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक असर देखने को मिला. गरीब-अमीर की सीमाएं को तोड़कर लोग अपने घरों और बालकनी में जाकर दीपक जलाते देखे गए. वहीं, कुछ लोगों ने थाली बजाकर प्रधानमंत्री के आवाहन को सजगता के साथ लिया. बता दें कि बाहर में कोरोना मरीजों की संख्या 32 हो गई है. जिसमें एक की मौत हो गई है.