अरवल: डीएम रवि शंकर चौधरी ने जिले के सभी लोगों से अपील की है कि आप अपने घर पर रहें और सुरक्षित रहें. अति आवश्यक काम हो तो ही घर से बाहर निकलें. कोरोना वायरस से बचने और सुरक्षा के लिए अन्य राज्यों से आए लोगों का युद्ध स्तर पर चिकित्सकों की टीम जांच कर रही है. जिसके बाद उन्हें 21 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है.
इसकी जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगों को खाने-पीने और रहने आदि सभी सुविधाएं जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराई है. अभी तक बाहर से आए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 58, कलेर में 48, कुर्था में 51 और बंसी में 10 लोगों को स्क्रीनिंग के बाद पर क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया है.
32 हजार लोगों के आने की संभावना
डीएम रवि शंकर चौधरी ने बताया कि चिकित्सीय टीम ने कुल 3 हजार 724 लोगों के घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की है. जिले में अभी तक 11 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसमें 4 लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं. डीएम ने कहा कि जिला वाहन कोषांग में अन्य राज्य और जिलों से आए अप्रवासी रेलवे स्टेशन से 155 की संख्या में लोग आए हैं.
अब तक जिले में कुल 3 हजार लोग बाहर से आकर क्वॉरेंटाइन हो चुके हैं. वहीं अभी 32 हजार लोगों के आने की संभावना है. बाहर से आने वाले लोगों को एक संकल्प पत्र भरना होगा. उसके बाद उन्हें 21 दिन के लिए होम क्वॉरेंटाइन कर दिया जाएगा.
अभिभावक को देना होगा पूरा डिटेल्स
डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि अगर कोई होम क्वॉरेंटाइन में रहना चाहे तो, उसे एक संकल्प पत्र के साथ-साथ उसके अभिभावक को पूरा डिटेल्स देना होगा. लॉक डाउन के तहत लोगों में जागरूकता के लिए माइक से व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. जिसके कारण लोग अपनी सुरक्षा के लिए घर पर ही रह रहे हैं. डीएम ने कहा कि घर से बाहर निकलें तो मास्क और चेहरे को ढककर निकलें. आपकी ओर से किया गया एक छोटा सा काम समाज के लिए हितकारी हो सकता है.