अरवल:सदर अस्पताल में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने नवजात को खुराक पिलाकर किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि पोलियो उन्मूलन अभियान के लिए सभी लोग सजग होकर काम करें. एक भी बच्चा खुराक से वंचित नहीं रहे. इसके लिए सभी के तत्पर रहने की जरुरत है.
अरवल: DM ने किया पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ
सदर अस्पताल में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी ने नवजात को खुराक पिलाकर किया.
डीएम ने कहा कि शून्य से पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों को जिंदगी की दो बूंद पिलाने के लिए कर्मियों के साथ साथ अभिभावकों को भी सजग रहने की जरुरत है. डीएम ने बताया कि अभियान की सफलता के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. 1 लाख 18 हजार 188 घरों के 1 लाख 21 हजार 675 बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 246 घर-घर टीम, 34 ट्रांजिट टीम, सात वन मैन टीम और 87 पर्यवेक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है.
बनाए गए 21 सब डिपो
वैक्सीन वितरण में सहूलियत के लिए 21 सब डिपो और पांच डीपो बनाया गया है. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार समेत अन्य चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.