अरवल: लॉक डाउन की वजह से हो रही परेशानी का जिला जज आलोक कुमार पांडे और डीएम रवि शंकर चौधरी ने जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने गरीब और असहाय लोगों के बीच राशन का वितरण किया. इस मौके पर अरवल जिला के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शुभ नंदन झा समेत जिले के सभी न्यायाधीश मौजूद रहे.
अरवल: जिला जज और DM ने जरूरतमंदों के बीच राहत सामाग्री का किया वितरण
अरवल में जिला प्रशासन और न्यायालय से जुड़े न्यायाधीशों की टीम सुबह 9 बजे से ही जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण कर रही है. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दिया.
लॉक डाउन का पालन करने की अपील
डीएम रवि शंकर चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से लॉक डॉउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सभी लोगों को गरीब और जरुरतमंदों की मदद करना चाहिए. डीएम ने दर्जनों लोगों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए लोगों को कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस को मेंटेन करने की बात कही. उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आई है. साथ ही कहा कि अगर सभी लोग लॉक डाउन का पालन करेंगे, तो जिला कोरोना रहित किया जा सकता है.
राहत सामग्री का वितरण
जिला जज ने लोगों को कोरोना वायरस की गंभीरता को समझाते हुए कहा कि आज देश में उत्पन्न समस्या में हम सभी को एकजुट होकर लड़ने की आवश्यकता है. कोरोना वायरस के संक्रमण को हम सभी लोगों को रोकने के लिए लॉक डाउन का समर्थन करना होगा. जिला प्रशासन और न्यायालय से जुड़े न्यायाधीशों की टीम सुबह 9 बजे से ही जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर राहत सामग्री का वितरण कर रही है. लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश भी दिया.