बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में अपराध की योजना बनाते दो बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

अररिया में अपराध की योजना बनाते दो बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है.

two criminal arrested
two criminal arrested

By

Published : May 18, 2021, 7:12 AM IST

अररिया: अपराध की योजना बना रहे दो अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तारकिया है. तलाशी के क्रम में दोनों युवक के पास से एक-एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है. घटना पलासी थाना क्षेत्र के धपडी चौक स्कूल के पास की है.

इसे भी पढ़े:पुलिस मुख्यालय के आदेश की उड़ रही धज्जियां, शवदाह स्थल और गंगा घाटों पर नहीं दिखे पुलिसक

दो अपराधी गिरफ्तार
पलासी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है. तभी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी मो. हफीज एजाज मनी और सब इंस्पेक्टर शिवपूजन कुमार जवानों के साथ मौके पर पहुंचे. जैसे ही पुलिस टीम धपडी चौक स्कूल के पास पहुंची, तो पुलिस को आता देख दो बदमाश वहां से फरार हो गये. लेकिन दो अपराधी को पुलिस ने खदेड़ कर धर दबोचा.

जांच में जुटी पुलिस
तलाशी कर क्रम में दोनों के पास से पुलिस को एक-एक कट्टा के साथ एक खाली खोखा मिला है. साथ ही उनके पास से पुलिस ने दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है. पूछताछ में उन्होंने अपना नाम शाहनवाज आलम, मुमताज आलम, साकिन पदमपुर स्टेट थाना दिघलबैंक जिला किशनगंज बताया है. प्रशिक्षु डीएसपी ने बताया कि इन दोनों की गिरफ्तारी से बड़ी घटना टल गई है. गिरफ्तार अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है और इनके आपराधिक इतिहास को भी देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details