अररिया: जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के बैगना गांव में हुई डकैती मामले में दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कांड संख्या 205/19 में तीन नामजद और सात अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया था.
अन्य अभियुक्तों का बताया नाम
दोनों अभियुक्त भावेश तत्मा और दामोदर हरिजन इरसवा के निवासी हैं. गिरफ्तार अपराधियों ने मामले में अपनी संलिप्ता स्वीकारते हुए अन्य शामिल अभियुक्तों का नाम भी बताया है. जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.