बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: 10 फिट गहरे गड्ढे में गिरे सांड को युवकों ने सुरक्षित निकाला

अररिया में शौचालय टंकी का ढक्कन टूट जाने की वजह से एक सांड गहरे गड्ढे में गिर गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सांड को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

सांड को युवकों ने सुरक्षित निकाला
सांड को युवकों ने सुरक्षित निकाला

By

Published : Jun 7, 2020, 7:33 PM IST

Updated : Jun 9, 2020, 10:56 PM IST

अररिया: जिला के जोकीहाट प्रखंड के कजलेटा वार्ड नंबर- 7 काली मंदिर धोबी टोला में बिती रात एक सांड दस फीट गहरे गड्ढे में गिर गया. वहीं, सांड के गिरने की सूचना पाकर आस-पास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए. इसके बाद ग्रमीणों की मदद से सांड को बाहर निकाला गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सुरक्षित निकाला गया सांड
बताया जा रहा है कि शौचालय टंकी का ढक्कन टूट जाने की वजह से एक सांड 10 फीट गहराई में जा गिरा. इसके बाद कुछ युवकों ने पम्पसेट की मदद से रात में ही टंकी का सारा पानी खाली कर दिया. वहीं, सुबह कुछ और स्थानीय युवकों की मदद से साड़ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. स्थानीय राकेश रजक, आलोक, मिथिलेश, मरगूव आलम, राजेश कुमार रंजन ने सांड को निकालने में मदद की.

सांड को युवकों ने सुरक्षित निकाला

पूरा मामला

  • दस फीट गहरे गड्ढे में गिरा सांड
  • स्थानीय लोगों ने सांड को सुरक्षित बाहर निकाला
  • शौचालय टंकी का ढक्कन टूट जाने हुई घटना
  • घटना जोकीहाट प्रखंड के कजलेटा वार्ड नंबर - 7 की बताई जा रही है
Last Updated : Jun 9, 2020, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details