बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में बना संस्कृत विद्यालय, 31.13 मिलियन का नेपाल को सहयोग

भारत-नेपाल मैत्री विकास सहकार्य कार्यक्रम अन्तर्गत 31.13  मिलियन की लागत से सप्तमई में गुरुकुल संस्कृत विद्यालय  का निर्माण भारत सरकार ने कराया है. भारत सरकार के सहयोग से निर्मित इस विद्यालय में 4 मंजिला भवन है, जहां छात्रावास की व्यवस्था है.

बिहार
बिहार

By

Published : Jul 7, 2020, 11:38 AM IST

अररिया:फारबिसगंज में भारत के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे पड़ोसी देश नेपाल में भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश संख्या एक के ईलाम जिले के बरबोटे गांव में संस्कृत विद्यालय का निर्माण कार्य कराया गया है. भारत-नेपाल मैत्री विकास सहकार्य कार्यक्रम अन्तर्गत 31.13 मिलियन की लागत से सप्तमई में गुरुकुल संस्कृत विद्यालय का निर्माण भारत सरकार ने कराया है. भारतीय राजदूतावास के प्रतिनिधियों की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस विद्यालय का उद्घाटन औपचारिक रूप से किया गया था.

भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में बना संस्कृत विद्यालय

वहीं, इस उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में गांवपालिका के प्रतिनिधि और व्यवस्थापन समिति के लोग उपस्थित थे. उक्त विद्यालय वर्ष-2009 में प्राथमिक विद्यालय के रुप में स्थापित हुई थी और वर्ष-2015 में माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित किया गया था. यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को वैदिक तथा आधुनिक शिक्षा संस्कृत–भाषा में अध्यापन कराना ही विद्यालय की नवीनतम आवश्यकता है. यहां सिर्फ ईलाम ही नहीं, अन्य जिलों से आनेवाले विद्यार्थी भी आकर पढ़ते हैं, जबकि बाहर से आनेवाले विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है.


विद्यालय में बनाया गया है 4 मंजिला भवन
भारत सरकार के सहयोग से निर्मित इस विद्यालय में 4 मंजिला भवन है, जहां छात्रावास की व्यवस्था है. कक्षा 10 के लिए अलग रूम, आवासीय विद्यार्थियों के लिए 9 शयन कक्ष, 4 अध्ययन कक्ष, वार्डेन कार्यालय,1 सभा कक्ष, 1 सामुहिक हॉल, 3 भण्डार कक्ष बनाए गए हैं. प्रत्येक मंजिल पर छात्र, छात्रा के लिए अलग–अलग सफाई कक्ष है. वहीं जिला समन्वय समिति की ओर से इस परियोजना को कार्यान्वयन किया जा रहा है.


भारतीय दूतावास ने जारी की एक विज्ञप्ति

नेपाल स्थित भारतीय दूतावास ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि नवनिर्मित संरचना विद्यार्थियों के लिए प्रभावकारी रहेगी, जिससे विद्यार्थी अपनी अध्ययन के वातावरण को अभिवृद्धि करने में सफल होंगे. विज्ञप्ति में आगे कहा गया है– नेपाल सरकार का उद्देश्य है कि शिक्षा क्षेत्र में पूर्वाधार विस्तार किया जाए. इसमें एक सहयोगी के रूप में भारत सरकार और भारत की जनता की ओर से सहभागी होने का जो अवसर प्राप्त हुआ है, इसमें भारतीय दूतावास प्रसन्नता व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details