अररिया:फारबिसगंज में भारत के सीमावर्ती क्षेत्र से सटे पड़ोसी देश नेपाल में भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश संख्या एक के ईलाम जिले के बरबोटे गांव में संस्कृत विद्यालय का निर्माण कार्य कराया गया है. भारत-नेपाल मैत्री विकास सहकार्य कार्यक्रम अन्तर्गत 31.13 मिलियन की लागत से सप्तमई में गुरुकुल संस्कृत विद्यालय का निर्माण भारत सरकार ने कराया है. भारतीय राजदूतावास के प्रतिनिधियों की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस विद्यालय का उद्घाटन औपचारिक रूप से किया गया था.
भारत सरकार के सहयोग से नेपाल में बना संस्कृत विद्यालय
वहीं, इस उद्घाटन कार्यक्रम में विद्यालय परिसर में गांवपालिका के प्रतिनिधि और व्यवस्थापन समिति के लोग उपस्थित थे. उक्त विद्यालय वर्ष-2009 में प्राथमिक विद्यालय के रुप में स्थापित हुई थी और वर्ष-2015 में माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित किया गया था. यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों को वैदिक तथा आधुनिक शिक्षा संस्कृत–भाषा में अध्यापन कराना ही विद्यालय की नवीनतम आवश्यकता है. यहां सिर्फ ईलाम ही नहीं, अन्य जिलों से आनेवाले विद्यार्थी भी आकर पढ़ते हैं, जबकि बाहर से आनेवाले विद्यार्थियों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है.