अररिया: बिहार सरकार के तुगलकी फरमान को लेकर आरजेडी युवा कार्यकर्ताओं ने एक आक्रोश मार्च निकाला और शहर के चांदनी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.
दरअसल सरकार के द्वारा एक आदेश जारी किया गया है. सोशल साइट पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक टिप्पणी होती है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसको लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कड़ा रुख अख्तियार कर बिहार के सभी जिले में इसके विरोध में पुतला दहन कार्यक्रम का आयोजन करवाया है.
कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका यह भी पढ़ें -भागलपुर: निजी स्कूलों की मनमानी से अभिभावकों में आक्रोश, शिक्षा मंत्री का फूंका पुतला
मुख्यमंत्री का पुतला दहन
आरजेडी कार्यकर्ताओंका मानना है कि सोशल साइट एक ओपन साइट है. जहां कोई भी अपनी भावनाओं को रख सकता है. सरकार ने इस तरह की फरमान जारी कर सरासर गलत किया है. इसी के विरोध में आरजेडी के युवा कार्यकर्ताओं ने शहर के चांदनी चौक पर दर्जनों की संख्या में मौजूद होकर बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया.