बिहार

bihar

ETV Bharat / state

DM प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित कार्यों की हुई समीक्षा

अररिया में डीएम प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में नीति आयोग से संबंधित कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

समीक्षा बैठक
समीक्षा बैठक

By

Published : Jun 18, 2020, 8:10 PM IST

अररिया: डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने नीति आयोग से संबंधित कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी के साथ बैठक की. बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि अररिया आकांक्षी जिले की श्रेणी में घोषित है. वहीं, पूर्व में हुए बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन को लेकर गहन समीक्षा भी की गई. समीक्षा के दौरान डीएम ने जिले के विकास को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी को बेहतर कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए.

डीएम ने की बैठक
जिला प्रोग्राम अधिकारी आईसीडीएस को आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन नियमानुसार, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और निर्धारित संख्या में आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में हेंल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों की गहन समीक्षा की गई. जिसमें पाया गया कि पिछले दो महीने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कुल 741 डिलेवरी हुई है. जिसपर डीएम ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि सिविल सर्जन को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों में प्रगति के साथ सभी आवश्यक संसाधन नियमानुसार सुलभ कराने का निर्देश दिया गया, ताकि इलाज के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो.

समीक्षा बैठक

नीति आयोग से संबंधित कार्यों की समीक्षा
वहीं, जहां-जहां हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर निर्माणाधीन है उसे संबंधित कार्यपालक अभियंता से समन्वय बनाकर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें. बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त मनोज कुमार ने सिविल सर्जन और जिला शिक्षा अधिकारी को हाईस्कूल और सरकारी अस्पतालों की चहर दिवारी का निर्माण कराए जाने की बात कही. जिसकी सूची अविलंब सुलभ कराने का निर्देश दिया गया. कृषि की समीक्षा के दौरान जिला कृषि अधिकारी को मक्का के भंडारण हेतु बॉर्डर क्षेत्र के आस-पास गोदाम निर्माण और जूट से विभिन्न प्रकार की सामग्री तैयार करने हेतु कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया. ताकि इस जिले के किसान को मक्का का उचित मूल्य मिल सके और जूट से विभिन्न प्रकार की सामग्री तैयार करने में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.

इनकी रही मौजूदगी
बैठक में उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क अधिकारी, जिला प्रोग्राम अधिकारी, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी और परिमल फाउण्डेशन के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details