अररिया: डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने नीति आयोग से संबंधित कार्यों की प्रगति को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी के साथ बैठक की. बैठक का आयोजन समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में किया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने बताया कि अररिया आकांक्षी जिले की श्रेणी में घोषित है. वहीं, पूर्व में हुए बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन को लेकर गहन समीक्षा भी की गई. समीक्षा के दौरान डीएम ने जिले के विकास को लेकर संबंधित विभागीय अधिकारी को बेहतर कार्य करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए.
डीएम ने की बैठक
जिला प्रोग्राम अधिकारी आईसीडीएस को आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन नियमानुसार, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और निर्धारित संख्या में आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में हेंल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों की गहन समीक्षा की गई. जिसमें पाया गया कि पिछले दो महीने में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में कुल 741 डिलेवरी हुई है. जिसपर डीएम ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि सिविल सर्जन को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कार्यों में प्रगति के साथ सभी आवश्यक संसाधन नियमानुसार सुलभ कराने का निर्देश दिया गया, ताकि इलाज के दौरान आम लोगों को परेशानी न हो.