अररिया: मुहर्रम के त्योहार को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पदाधिकारियों ने नगर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की. इस बैठक में नगर थाना क्षेत्र के मुखिया, समिति सदस्य, वार्ड पार्षद के साथ सभी धर्मों के बुद्धिजीवियों ने भाग लिया. इस दौरान बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि बढ़ती कोरोना महामारी को देखते हुए इस वर्ष प्रदेश में मुहर्रम के दिन किसी भी प्रकार का कोई ताजिया जुलूस नहीं निकाला जाएगा.
अररिया: मुहर्रम को लेकर पुलिस की शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक
वक्फ बोर्ड ने बिहार के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मुहर्रम के त्योहार को नहीं मानने का निर्णय लिया गया है.
सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील
वहीं, बैठक एसएचओ सुनील कुमार ने बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की अपील को पढ़ा, जिसमें वक्फ बोर्ड ने बिहार के मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार मुहर्रम के त्योहार को नहीं मानने का निर्णय लिया गया है. इसके अलावा अपील में लोगों से गुजारिश की गई है कि मुहर्रम में ताजिया, सिपर के साथ ही जुलूस ना निकले और भीड़ को भी इकट्ठा ना करें.
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर
शांति समिति की बैठक में एसडीपीओ शैलेस चंद्र दिवाकर के साथ एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने भी वक्फ बोर्ड की इस अपील पर अमल करने की बात कहीं. एसडीपीओ ने कहा कि जिस तरह से हर वर्ष 107 की कार्यवाई की जाती थी, उसमें भी इस बार नरमी बरती जाएगी और सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी, इसलिए शांतिपूर्ण तरीके से घरों में ही त्योहार को मनाये.