बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: विराटनगर के सुमित गेस्ट हाउस में छापा, 3 भारतीय बैंककर्मी हिरासत में

अररिया के विराटनगर के सुमित गेस्ट हाउस में मोरंग पुलिस ने छापा मारा. पुलिस को यहां अवैध गतिविधियां होने की सूचना मिली थी. छापेमारी के दौरान 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

अररिया
अररिया

By

Published : Dec 1, 2020, 5:36 PM IST

अररिया (फारबिसगंज): भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी बॉर्डर से सटे पड़ोसी देश नेपाल के विराटनगर में मोरंग पुलिस ने छापा मारा. विराटनगर स्थित महेंद्र चौक में अवस्थित हिमालय सिनेमा के पास सुमित गेस्ट हाउस में अवैध गतिविधि की सूचना पर 6 लोगो को हिरासत में लिया गया है.

महिला के द्वारा की गयी थी पुलिस को शिकायत
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार दोनों महिलाओं ने होटल संचालक के विरुद्ध जबरदस्ती गलत काम में लगाने की सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद देर रात छापेमारी कर महिला के साथ अन्य लोगों की गिरफ्तारी की गयी.

मामला हाई प्रोफाइल
हिरासत में लिए गए तीनों भारतीय नागरिक अररिया जिले के नरपतगंज थाना क्षेत्र के बताये जा रहे हैं. इनमें से एक के बैंक के उच्च पद पर कार्यरत होने की भी बात सामने आ रही है. वहीं पुलिस सूत्रों की माने तो मामला हाई प्रोफाइल व्यक्ति से जुड़े होने के कारण नेपाल पुलिस पर भी दबाव बनाया जा रहा है. इधर मोरंग एसपी संतोष खडका ने बताया कि महिला के दिये गए आवेदन के आधार पर होटल संचालक सहित अन्य के विरुद्ध मानव खरीद बिक्री का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details