अररिया:जिले के सदर अस्पताल में मानसिक रूप से कमजोर लावारिस महिला ने मासूम को जन्म दिया है. जहां अस्पतालकर्मी मां और बच्चे की देखरेख में लगे हैं. जन्म के समय बच्चे की स्थिति नाजुक थी. लेकिन अब वह खतरे से बाहर है.
अररिया: मानसिक रूप से कमजोर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, परिजनों का पता नहीं
सदर अस्पताल में मानसिक रूप से कमजोर महिला ने मासूम को जन्म दिया है. जहां अस्पतालकर्मी मां और बच्चे की देखरेख में लगे है. अभीतक महिला के परिजनों का पता नहीं चला है.
मानसिक रूप से कमजोर
सदर अस्पताल में मानसिक रूप से कमजोर महिला भर्ती है. जो अपना नाम और पता सही तरीके से नहीं बता पा रही है. पिछले दो दिनों से अस्पतालकर्मी इसकी देखरेख कर रहे हैं. किसी ने इस महिला को अररिया के सदर अस्पताल में छोड़ दिया था. जहां इसके साथ एक ढाई साल की बच्ची भी थी और यह महिला गर्भवती थी. महिला एनीमिक थी. इसे खून की कमी थी. और अस्पताल के कर्मचारियों ने इसे एक यूनिट ब्लड भी चढ़ाया था. उसके बाद महिला ने एक मासूम को जन्म दिया. जो समय से पहले जन्म होने के कारण काफी कमजोर है.
परिवारवालों का नहीं चला पता
एनएसआईसीयू में इस बच्चे की अच्छे से नर्सों ने देखभाल की. अब बच्चा स्वस्थ होता जा रहा है. अस्पतालकर्मी ने बताया कि महिला कभी-कभी अपना नाम अमिया देवी बताती है लेकिन सही जानकारी अभी तक नहीं हो पाई है. हम इसके दोनों बच्चों की सही तरीके से देखरेख कर रहे हैं. ताकि वह स्वस्थ हो जाए और इसके परिवार का पता किया जा सके.