अररिया:चोरी कांड के दूसरे अभियुक्त के निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के जेवरात को बरामद किया है. मामला जोकीहाट प्रखंड मुख्यालय के बाज़ार का है.
इस मामले का खुलासा करते हुए जोकीहाट थाना में एसडीपीओ पुष्कर ने बताया कि पिछले दिनों जोकीहाट बाजार स्थित कपड़ा व्यवसायी छोटू कुमार भगत के घर चोरी हुई थी. घटना का सारा वाक्या सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. लेकिन चोर ने सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी कर लिया गया था. चोरी मामले में बबलू मंडल को पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया था.
ये भी पढ़ें:दोपहर में सड़क पर... शाम में सदन के अंदर और बाहर, पटना में विपक्ष का गदर जारी है!
एसडीपीओ ने बताया कि जोकीहाट पुलिस ने अजय यादव को कोर्ट से 24 घंटे के लिए रिमांड पर लेकर पूछताछ की, तो उसने चोरी कांड का खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर महेन्दरपुर गांव से चोरी किया गया. सारे सामान को पुलिस ने बरामद किया है.
सीसीटीवी का डीवीआर जब्त
पुलिस के अधिकारी का कहना है कि चोरी के सारे जेवरात को चापाकल के पास तीन फीट मिट्टी के नीचे बोरा में दबा कर रखा गया था. साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर छत पर मिला है.