अररिया: जिले में मूसलाधार बारिश की वजह से दर्जनों नदियां उफान पर है. कई इलाकों में नदी के कटान से लोग बेघर हो गए हैं. बारिश ने आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है. अररिया प्रखंड में स्थित सतभीटा गांव कटाव की वजह से नदी में समाता जा रहा है. यहां ऐसी स्थिति है कि लोगों के पास अपनी जमीन तक नहीं रह गई है.
नदी के कटाव से खतरा बढ़ा
जिले में लगातार हो रही बारिश की वजह से परमान, बकरा, कनकई, भुलवा, कोसी जैसी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. यही नहीं, कई इलाकों में कटाव भी शुरू हो गया, जिसकी वजह से खतरा और भी बढ़ गया है. सतभीटा गांव का 12 और 13 नंबर वार्ड पूरी तरह नदी में समाता जा रहा है. स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले कई सालों से यहां की स्थिति ऐसी ही है. हर साल बकरा नदी से उनके गांव में कटाव बढ़ता जा रहा है, जिसकी वजह से लोग विस्थापित होकर भागते जा रहे हैं.