बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता का दौरा, नए भवनों का किया उद्घाटन

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम ने अररिया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण (GM Anshul Gupta inspected Araria railway station) किया. उनके आगमन को लेकर स्टेशन परिसर की सारी व्यवस्था चाक-चौबंद कर ली गई थी. मौके पर अररिया रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से सजा दिया गया था. नए साल में फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा. यह जानकारी अररिया दौरे पर आए पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता ने दी है.

अररिया में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता का दौरा
अररिया में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता का दौरा

By

Published : Dec 23, 2022, 11:02 PM IST

अररिया:अररिया जिले को नए वर्ष में दो तोहफा मिलने जा रहा है. अररिया रेलवे स्टेशनपर चल रही विभिन्न योजनाओं का जीएम अंशुल गुप्ता ने जायजा ( GM Anshul Gupta Visited Araria Railway Station) लिया और कई नए भवनों का उद्घाटन किया. वहीं, उनके आगमन को लेकर अररिया रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखा. उन्होंने कहा कि नए साल में फारबिसगंज-सहरसा रेलखंड पर परिचालन शुरू हो जाएगा. वहीं बहु प्रतिक्षित इंडो-नेपाल रेल परिचालन भी जनवरी में हीं शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: भोजपुर: पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने आरा स्टेशन का किया निरीक्षण

नई रेल परियोजना पर तेज गति से चल रहा है काम:उद्घाटन के दौरान जीएम ने कहा कि अररिया-गलगलिया नई रेल परियोजना पर भी तेज गति से काम चल रहा है. इस रूट पर मार्च 2024 में परिचालन चालू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि नेपाल की तरफ भी काम पूरा हो चुका है. बता दें कि फारबिसगंज-सहरसा बड़ी रेल लाईन आमान परिवर्तन का काफी लम्बे वक्त से लोग इंतजार कर रहे थें. वहीं अररिया के बथनाहा से नेपाल के बुधनगर तक रेल लाईन पर नए वर्ष में हीं परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. सांसद प्रदीप कुमार सिंह और पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम अंशुल गुप्ता अररिया रेलवे स्टेशन पर स्टाफ क्वाटर और रैक पॉइंट का उद्घाटन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांचल के इलाके का तेजी से विकास हो रहा है. इसी कड़ी में अररिया को नए वर्ष में दो सौगात मिलने जा रहा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में नेपाल सीमावर्ती इलाके में तेजी से विकास कार्य हो रहा है. :- प्रदीप कुमार सिंह, सांसद

कई नए भवनों का हुआ उद्घाटन:वहीं फारबिसगंज रेलवे स्टेशन के नए भवन का उन्होंने उद्घाटन किया (GM inaugurated new building of Forbesganj Station) है. इस मौके पर सिकटी और फारबिसगंज से भाजपा विधायक समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे. सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सीमांचल के इलाके का तेजी से विकास हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details