बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ITICAT 2020 की परीक्षा की तैयारी को लेकर अररिया डीएम ने की बैठक

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी को लेकर डीएम ने बैठक की. अररिया जिला मुख्यालय अंतर्गत 18 परीक्षा केंद्रों पर दिनांक 04 दिसंबर 2020 को 11 बजे पूर्वाह्न से 01:15 बजे अपराह्न तक परीक्षा निर्धारित है. परीक्षा के दौरान की जाने वाली तैयारियों को लेकर ये बैठक बुलाई गई थी.

अररिया
अररिया

By

Published : Dec 1, 2020, 9:00 PM IST

अररिया: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद, पटना के द्वारा आयोजित ITICAT 2020 को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है. परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाया जाएगा ताकि मोबाइल का उपयोग न हो पाये.

डीएम ने की बैठक
जिला पदाधिकारी प्रशांंत कुमार सीएच की अध्याक्षता में बैठक की गई. बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल, केंद्राधीक्षक, ऑब्जर्वर, महिला स्टैटिक दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ समाहरणालय सभा कक्ष में की गई.

परीक्षा के दौरान की तैयारियों पर हुई चर्चा
अभ्यर्थियों के परीक्षा के केंद्र पर प्रवेश से पूर्व कोविड-19 के कारण थर्मल स्क्रीनिंग कराने का निर्देश दिया गया. परीक्षार्थी केवल प्रवेश पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय पहचान पत्र, काला अथवा ब्लू पेन, 500 एमएल वाला पारदर्शी पानी बोतल और 50 एमएल का हैंड सेनीटाइजर और मास्क लेकर ही प्रवेश करेंगे. परीक्षा हॉल के अंदर मोबाइल एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details