बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: डीएम ने चलाया मतदाता जागरुकता अभियान, मतदाताओं को दिलायी शपथ

अररिया में डीएम ने मतदाता जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलायी.

araria
मतदाता जागरुकता अभियान

By

Published : Sep 28, 2020, 4:48 PM IST

अररिया:डीएम प्रशांत कुमार ने स्वीप गतिविधि के तहत अररिया विधानसभा क्षेत्र के कोशी कालोनी वार्ड नंबर 16 में मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शपथ दिलाय कि 'हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपने पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे.

डीएम ने दिलाया शपथ
स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

मतदाता जागरुकता अभियान
कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी की अगुवाई में सेविका, महिला पर्यवेक्षिका और सीडीपीओ ने रंगोली बनाकर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया. रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को बताया गया कि मतदान करना आपका अधिकार के साथ क‌र्त्तव्य भी है. इसलिए मतदान के दिन सभी कार्य को छोड़कर पहले मतदान कर करें.

सुरक्षित मतदान के लिए उपाय
मतदान के लिए एक भी वोटर छुटे नहीं, इसका भी पूरा-पूरा ध्यान रखें. वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों पर सीडीपीओ ने मतदाताओं को कोरोना संक्रमण को लेकर सुरक्षित मतदान के लिए उपाय भी बताये गये. सीडीपीओ ने बताया कि मतदान केन्द्र पर मास्क लगाकर पहुंचे. कोविड-19 की सुरक्षा को लेकर सभी प्रकार के मापदंड का पालन करें.

सोशल डिस्टेंसिग का पालन
मतदान केंद्रों पर भी कोविड-19 के सुरक्षा मापदंड का पालन किया जाएगा. इसलिए सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए हम सभी को मतदान करना है. कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरुकता श्लोगन लिखे तख्ती के माध्यम से मतदान में भाग लेने का आह्वान किया गया.

कई अधिकारी रहे मौजूद
इसी तरह कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर रंगोली, श्लोगन लिखे तख्ती के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया. कार्यक्रम में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अररिया और संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details