बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया के DM प्रशांत कुमार ने नेपाल के मोरंग के जिलाधिकारी से की बात, बाढ़ को लेकर की समीक्षा

अररिया के डीएम प्रशांत कुमार ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेपाल के मोरंग जिला के डीएम मदन भुजेल से बात की. इस दौरान भारी वर्षा और नदियों के जलस्तर से संबंधित बातचीत की गई.

डीएम प्रशांत कुमार
डीएम प्रशांत कुमार

By

Published : Jun 26, 2020, 12:27 PM IST

अररिया: जिला पदाधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नेपाल के मौरंग जिला के डीएम से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बारिश की स्थिति की जानकारी ली. जिला प्रशासन बाढ़ की तैयारी में जुटा हुआ है.

जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासन लगातार बारिश पर नजर बनाए हुए हैं. बाढ़ की आशंका को लेकर डीएम प्रशांत कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नेपाल के मोरंग जिला के डीएम मदन भुजेल से बात की. सामान्य से भारी वर्षा और नदियों के जलस्तर से संबंधित ताजा स्थिति पर गहन समीक्षा की. डीएम ने परमान, महानंदा बकरा सहित जिले से संबंधित अन्य नदियों के जलस्तर का प्रतिवेदन आदान प्रदान किया.

व्हाट्सएप पर साझा होगी जानकारी
बैठक में आपात स्थिति में द्रुतगामी संचार के लिए व्हाट्सएप के माध्यम से सूचना साझा करने पर भी विचार विमर्श किया गया. साथ ही साथ बाढ़ की स्थिति के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्णय लिया गया. वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान प्रभारी पदाधिकारी आपदा शंभू कुमार भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details