अररिया:विभागीय निर्देश के आलोक में धान अधिप्राप्ति के कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से डीएम प्रशांत कुमार ने कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, कृषि समन्वयक, पैक्स अध्यक्ष और किसान सलाहकार मौजूद रहे.
डीएम ने की गहन समीक्षा
बैठक में धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने गहन समीक्षा की और कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. डीएम ने सभी किसान सलाहकार को निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक अपने पंचायत के प्रत्येक गांव में शिविर आयोजित कर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की बिक्री करने वाले इच्छुक किसानों की सूची, धान की मात्रा, बिक्री तिथि और पैक्स का नाम बिक्री समय के साथ संकलित करना सुनिश्चित करें.
विभाग के वेबसाइट पर मिलेगी जानकारी
किसान सलाहकार किसानों की निबंधन संख्या के आधार पर इच्छुक किसानों की सूची सहकारिता विभाग के वेबसाइट पर प्रत्येक दिन शाम में अपलोड करेंगे. किसान सलाहकार कृषि विभाग के किसान डाटाबेस में उपलब्ध मोबाइल नंबर के आधार पर किसानों को इस अभियान के बारे में फोन पर भी अवगत करायेंगे. एक जनवरी 2021 से 10 जनवरी 2021 तक संकलित सूची के सभी किसानों से प्राथमिकता के आधार पर पैक्स/व्यापार मंडलों के द्वारा धान की खरीद करायी जायेगी और 48 घंटे के अंदर राशि किसानों के खाते में हस्तांतरित किया जायेगा.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इस अवधि में किसान सलाहकार को संबंधित पैक्स और व्यापार मंडल के क्रय केन्द्र पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया. डीएम ने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि संबंधित पदाधिकारी से सूची संकलन कर और धान अधिप्राप्ति अभियान का दैनिक अनुश्रवण करेंगे और प्रतिदिन प्रगति प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया. मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जन संपर्क पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अररिया सहित संबंधित विभागीय पदाधिकारी मौजूद रहे.