बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: COVID-19 की रोकथाम को लेकर अफसरों के साथ DM की अहम बैठक

कोविड-19 को लेकर डीएम ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी के साथ एक बैठक का आयोजन किया.

araria
araria

By

Published : Jun 30, 2020, 10:59 PM IST

अररिया: जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच की अध्यक्षता में कोविड-19 को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर गठित सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और प्रभारी पदाधिकारी के साथ बैठक की गई. इसमें सभी कोषांग की बारी-बारी से गहन समीक्षा की गई.

इस समीक्षा के क्रम में जीविका दीदी द्वारा तैयार किए गए मास्क की आपूर्ति को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया. डीएम ने कहा कि जीविका डीपीएम से समन्वय स्थापित कर जिले के सभी पंचायतों में मास्क वितरण हर हाल सुनिश्चित किया जाए. साथ ही डीएम ने पंचायत स्तर पर मास्क की खरीद जीविका संगठन से ही करने का निर्देश दिया. इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही और कोताही नहीं बरती जाए.

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 19
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि अबतक कोविड-19 की जांच के लिए 3,927 लोगों का सैंपल भेजा गया है. इसमें 2854 का जांच परिणाम प्राप्त हो गया है. 1,044 सैंपल का परिणाम आना शेष है. जिला में अभी तक 121 पॉजिटिव मरिजों की पहचान की गई है. इसमें 101 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. एक्टिव मरिजों की संख्या वर्तमान में 19 है.

डीएम ने दिए कई निर्देश
डीएम ने डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देशित किया कि होम क्वारंटीन में रहने वाले लोगों का नियमित रूप से हेल्थचेकप किया जाए. साथ ही निर्धारित लक्ष्य के अनुसार सैंपल कलेक्शन कराना और विभागीय निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए. बैठक में उपस्थित संबंधित पदाधिकारियों को मास्क का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया.

कई पदाधिकारी रहे मौजूद
उक्त बैठक में सिविल सर्जन, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, डीपीएम जिला स्वास्थ्य समिति, सभी कोषांगों के प्रभारी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं संबंधित पदाधिकारिगण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details