बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में 'पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम' का आयोजन, बच्चों को दी गई सदन की कार्यवाही की जानकारी

अररिया में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम (Neighborhood Youth Parliament Organized in Araria) का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को संसद में होने वाली गतिविधि के बारे में जानकारी दी गई. पढ़ें पूरी खबर..

अररिया में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम
अररिया में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम

By

Published : Mar 6, 2022, 3:37 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (Ministry of Youth Affairs and Sports) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम में बच्चों को यह जानकारी दी गई कि किस तरह से लोकसभा के सांसद अपने क्षेत्र की समस्याओं को संसद में रखते हैं. इन्हीं सब उद्देश्य को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ें-बेगूसराय: कोविड-19 को लेकर नेहरू युवा केन्द्र की ओर से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू के साथ कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलित कर हुई. उसके उपरांत स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए. कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं के द्वारा अपने क्षेत्र की समस्याओं और समाज में फैल रही बुराइयों को लेकर विचार प्रकट किए गए.

वहीं, सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि यहां मौजूद आप सभी राष्ट्र निर्माता हो और देश की धरोहर हो, इसलिए अपने कर्तव्य का पालन करें. साथ ही खेल, शिक्षा और कला में भी अपनी रुचि बढ़ाएं, ताकि जिले सहित राज्य और देश का नाम रौशन हो. वहीं, नेहरू युवा केंद्र संगठन के युवा पदाधिकारी कर्मवीर कुमार ने बताया कि इसका उद्देश्य छात्रों की उत्सुकता बढ़ाना और संसद की गतिविधियों की जानकारी उन्हें देना है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details