अररिया:पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की बढ़ी कीमतों को लेकर जिला कांग्रेस (Congress) कमेटी के सदस्यों ने केंद्र सरकार (Government) के खिलाफ विरोध मार्च (Protest March) निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मंहगाई के खिलाफ थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मोदी सरकार (Narendra Modi) से पेट्रोल और डीजल के मूल्यों को कम करने की मांग की.
यह भी पढ़ें -Petrol-Diesel Price Hike: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल
बता दें कि प्रेटोलियम पदार्थों में वृद्धि और रसोई गैस की कीमतों में उछाल को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्यों द्वारा 7 से 17 जुलाई तक महंगाई के खिलाफ जागरूकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया जाएगा. इस दौरान कार्यकर्ता जिले के सभी प्रखंडों में जाकर महंगाई के विरोध लोगों को जागरूक कर सरकार से कीमत को कम करने की मांग करेंगे.
कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अवैस याशीन का कहना है कि लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम की बढ़ोतरी से जिस तरह आम आदमी परेशान है, वैसे ही किसान भी परेशान है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब तक केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल के दाम कम नहीं करती, हम लगातार धरना प्रदर्शन करते रहेंगे और लोगों को मंहगाई के खिलाफ लोगों को जागरूक करेंगे.