बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार दिवस पर वोटिंग के लिए लोगों को किया गया जागरूक

इस कार्यक्रम की शुरूआत यहां के लोकल गीत से किया गया. यह कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से टाउन हॉल में आयोजित किया गया.

जिलाधिकारी बैधनाथ यादव दीप प्रज्वलित कर

By

Published : Mar 23, 2019, 1:22 PM IST

अररियाः चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता का ख्याल रखते हुए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. इसके लिए अमर आनंद और पल्लवी जोशी को अररिया का आइकॉन बनाया गया. वहीं बिहार दिवस के मौके पर खास संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

जिला प्रशासन की ओर से टाउन हॉल में आयोजित

इस कार्यक्रम की शुरूआत यहां के लोकल गीत से किया गया. यह कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से टाउन हॉल में आयोजित किया गया. ये संस्कृति कार्यक्रम मतदाता जागरूकता पर ही आधारित था. यहां जिलाधिकारी बैधनाथ यादव ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की साथ ही जिले के दोनों आइकॉन्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.

संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन

लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया

इस दौरान लोग दोनों के गानों पर जमकर थिरके. अमर आनंद और पल्लवी जोशी के गाने का लोगों ने जम कर लुत्फ उठाया. यहां कई तरह के कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने भी माध्यम से अपनी प्रस्तुति पेश किया.

बिहार राज्य को बने 107 साल हो चुका

अररिया के एसडीसी शम्भू कुमार ने कहा कि आज बिहार राज्य को बने 107 साल हो चुका है. इस मिट्टी में पले बढ़े लोग दुनिया के किसी भी कोने में अच्छे पोस्ट पर पदस्थापित हैं और चाहते हैं कि बिहार जैसे तरक्की की पटरी पर निकल पड़ा है उसी तरह से अपना देश भी तेजी से इस ओर अग्रसर हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details