अररियाःजिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए जागरुकता रथ चलाने का फैसला लिया गया है. जो कि गांव-गांव घूमकर कोरोना से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करेगा. डीएम प्रशांत कुमार ने सभी 9 प्रखंडों के लिए जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
अररियाः कोरोना को लेकर जागरुकता, DM ने दिखाई रथ को हरी झंडी
डीएम प्रशांत कुमार ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय को लेकर जागरूक करेगा.
लोगों को किया जाएगा जागरूक
इस जागरुकता रथ पर स्वास्थ्य विभाग की ओर बनाया गया जिंगल बजाया जाएगा. जिसमें लोगों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन का महत्व बताया जाएगा. साथ ही इसे पालन करने की भी अपील की जाएगी.
जरूरी है जागरुकता- डीएम
डीएम प्रशांत कुमार ने कहा कि अनलॉक-1 के बाद जिस तरह लोग बाहर निकल रहे हैं, ऐसे में कोरोना से बचाव को लेकर जागरुकता जरूरी है. कोरोना से लड़ाई में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बड़ा हथियार माना जा रहा है. उन्होंने कहा कि जगरुकता रथ जिले के सभी 9 प्रखंडों के विभिन्न गावों में घूमकर लोगों को जागरूक करेगा. साथ ही उन्होंने जिलावासियों से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.