बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मधेपुरा जिले से लूटी गई स्कॉर्पियो को अररिया पुलिस ने किया बरामद

मधेपुरा के सिंघेश्वर थाना क्षेत्र से लूटी हुई स्कॉर्पियो वाहन को अररिया पुलिस ने आरएस थाना क्षेत्र के हडियाबाड़ा नहर पास से बरामद किया. अपराधी 26 फरवरी को मधेपुरा से स्कॉर्पियो लूट कर फरार हुए थे.

अररिया
अररिया

By

Published : Mar 9, 2021, 10:55 PM IST

अररिया:मधेपुरा जिले केसिंघेश्वर थाना क्षेत्र से लूटी हुई स्कॉर्पियो वाहन को अररिया पुलिस ने आरएस थाना क्षेत्र के हडियाबाड़ा नहर पास से बरामद किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की गई स्कॉर्पियो हडियाबाड़ा स्थित नहर के समीप खड़ी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम गठित कर उक्त स्थल पर पहुंची. जहां से स्कॉर्पियो को बरामद किया गया.

इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो संदिग्ध अवस्था में आरएस थाना क्षेत्र के हडियाबाड़ा स्थित नहर के पास खड़ी है. जब टीम वहां पहुंची तो स्कॉर्पियो को खड़ा पाया लेकिन कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था.

यह भी पढ़ें: नशे में धुत्त पति तोड़ रहा था अपना ही घर, रोकने आई पत्नी को बेरहमी से पीटा, तोड़ दिया पैर

खेत से फरार हो गए युवक
मौके पर पुलिस पहुंची को पता चला कि स्कार्पियो सवार पास के मक्के खेत गए हैं. जैसे ही पुलिस की मौजूदगी का उन व्यक्तियों को पता चला तो वो मक्के की खेत से भाग निकले. एसडीपीओ ने बताया कि स्कॉर्पियो की लूट का मामला 26 फरवरी को सिंघेश्वर थाना में दर्ज हुआ है. उन्होंने बताया कि स्कॉर्पियो बरामदगी की सूचना संबंधित थाने को भेज दी गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details