अररिया:मधेपुरा जिले केसिंघेश्वर थाना क्षेत्र से लूटी हुई स्कॉर्पियो वाहन को अररिया पुलिस ने आरएस थाना क्षेत्र के हडियाबाड़ा नहर पास से बरामद किया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चोरी की गई स्कॉर्पियो हडियाबाड़ा स्थित नहर के समीप खड़ी है. सूचना मिलने पर पुलिस ने टीम गठित कर उक्त स्थल पर पहुंची. जहां से स्कॉर्पियो को बरामद किया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कार्पियो संदिग्ध अवस्था में आरएस थाना क्षेत्र के हडियाबाड़ा स्थित नहर के पास खड़ी है. जब टीम वहां पहुंची तो स्कॉर्पियो को खड़ा पाया लेकिन कोई भी व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था.