बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: हथियार के बल पर बैंक कर्मी से 35 हजार की लूट

रानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा पुल के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर बंधन बैंक कर्मी से 35 हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया. इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है.

 बैंक कर्मी से लूट
बैंक कर्मी से लूट

By

Published : May 13, 2021, 9:08 PM IST

अररिया: जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन चोरी लूटऔर छिनतई जैसी घाटनायें सामने आती रहती है.ताजा मामलारानीगंज थाना क्षेत्र के बगुलाहा पुल के पास का है. जहां दिन दहाड़े एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर बंधन बैंक कर्मी से 35 हजार रुपये लूट लिये. लूट के दौरान बदमाशों ने बैंक कर्मी को हथियार के बट से मारकर सर फोड़ कर घायल कर दिया.

ये भी पढ़ें-गोपालगंजः 24 घंटे में बंधन बैंक कर्मी से लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

"गुरुवार को कविलासा गांव से महिला ग्रुप से कलेक्शन करके रानीगंज बैंक लौट रहे थे. इसी दौरान बगुलाहा पुल से थोड़ी दूर पहले एक काले रंग की बिना नम्बर की बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने आगे से घेरकर मेरा बाइक को ठोकर मारकर गिरा दिया. इसके बाद दो अपराधी बाइक से उतरकर कमर से हथियार निकाल कर मेरे सर पर जोर से मारने लगे जिसके कारण मेरा सर फट गया. इसके साथ ही बदमाशों ने बेल्ट से मारा और बदमाशों ने पेंट में रखे कलेक्शन के 35 हजार नगद रुपये, मोबाइल और बेग में रखें रजिस्टर लूटकर फरार हो गए."- संजय कुमार, पीड़ित बैंक कर्मी

जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद पीड़ित बैंक कर्मी ने आस-पास के लोगों के मोबाइल से अपने सीनियर अधिकारी को फोन कर लूट की जानकारी दी. सूचना मिलने पर बंधन बैंक के सीनियर अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. वहीं, लूट की घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रकाश कुमार, एसआई मोहम्मद मेनुद्दीन दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. घटना को लेकर डीएसपी प्रकाश कुमार ने बताया कि बैंक कर्मी को इलाज के लिए भेजा गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details