बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया: सड़क हादसे में 3 मजदूरों की मौत, 2 घायल

गांव के समाजसेवी हैदरयासीन ने कहा कि सही रोड और पुल न होने के कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. ऐसे में इसको लेकर प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिए जा चुके हैं. फिर भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है.

अररिया में सड़क हादसा
अररिया में सड़क हादसा

By

Published : Dec 19, 2019, 2:55 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 3:31 PM IST

अररिया: जिले के तडाबाड़ी थाना अंतर्गत मेटन गांव के पास ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर लौट रहे 5 मजदूर हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसमें 3 की मौके पर मौत हो गई. जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उनके बेहतर इलाज के लिए उनको हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

गड्ढे में जा पलटा ट्रैक्टर
बताया जा रहा है कि ये मजदूर खेत से मिट्टी काट कर ट्रैक्टर में लोड कर वापस लौट रहे थे. तभी गाड़ी की तेज रफ्तार होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पानी भरे गड्ढे में जा पलटी. घटना के बाद सभी बुरी तरह घायल हो गए. जिनमें 3 लोगों की मौके पर मौत हो गई.

मेटन गांव के पास घटी घटना

'परिवार को मिले मुआवजा'
पांचों जिले के नगर थाना के झमटा पंचायत के निवासी है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उधर, गांव के समाजसेवी हैदरयासीन ने कहा कि सही रोड और पुल न होने के कारण अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं. ऐसे में इसको लेकर प्रशासन को कई बार लिखित आवेदन दिए जा चुके हैं. फिर भी इस पर कोई सुनवाई नहीं हो पाई है. इसके अलावा उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मुआवजा देने की भी मांग की है.

Last Updated : Dec 19, 2019, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details