अररियाः जिले के नरपतगंज में बीती रात यूपी से करीब 100 प्रवासी मजदूर पहुंचे हैं, जिन्हें स्थानीय स्कूल में रोका गया है. शुक्रवार को उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया. इसके लिए दो एएनएम को लगाया गया था. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा गया. लोग एक दूसरे के काफी करीब खड़े थे. साथ ही अभी इनके खाने-पीने की कोई व्यवस्था नहीं हुई है.
अररियाः UP से नरपतगंज पहुंचे 100 प्रवासी मजदूर, स्कूल में किया गया क्वॉरेंटाइन
यूपी के सिरसा से करीब 100 प्रवासी मजदूर नरपतगंज पहुंचे हैं. सभी रामघाट और फरही पंचायत के रहने वाले हैं. जिन्हें स्थानीय स्कूल में रखा गया है.
'पैसे खत्म हो गए तो चल दिए'
यूपी के सिरसा से आए सभी मजदूर रामघाट और फरही पंचायत के हैं. उन्होंने बताया कि वे लोग वहां एक कोल्ड स्टोरेज में मजदूरी करते थे. लॉकडाउन होने के बाद काम रुक गया, जिससे उनकी कमाई भी थम गई. पास में जो थोड़े बहुत पैसे थे, उससे कुछ दिनों का गुजारा हुआ. उसके बाद खाने-पीने में दिक्कत होने लगी तो वहां से चल दिए. उन्होंने बताया कि पास में पैसे नहीं थे, किसी तरह यहां पहुंचा हूं.
बिहार में कोरोना के कुल 83 मामले
बता दें कि बिहार में कोरोना के अभी तक कुल 83 मामले सामने आए हैं. जिसमें से इलाज के बाद 37 लोग ठीक भी हुए हैं. बाकि कोरोना पॉजिटिव 45 मरीजों का इलाज अलग-अलग अस्पताल में चल रहा है. वहीं, कोरोना संक्रमित एक व्यक्ति की मौत भी हो चुकी है.